बिहारशरीफ, जून 4 -- स्वतंत्रता सेनानी सिद्धेश्वर प्रसाद वर्मा की मनाई 16वीं पुण्यतिथि भारतीय क्रांतिकारी किसान संघ के संस्थापक थे सिद्धेश्वर प्रसाद वर्मा शहीद जगदेव प्रसाद के समाजवादी आंदोलन के सक्रिय सदस्य थे सिद्धेश्वर बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के राजाकुआं मोहल्ला स्थित एसपी वर्मा कॉलेज में बुधवार को शंखनाद साहित्यिक मंडली के तत्वावधान में भारतीय क्रांतिकारी किसान संघ के संस्थापक सह स्वतंत्रता सेनानी स्व. सिद्धेश्वर प्रसाद वर्मा की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और उनकी स्मृति में दो दर्जन से अधिक फलदार और छायादार पौधों का रोपण भी किया गया। प्राचार्या डॉ. सुनीता कुमारी वर्मा ने उन्हें कर्मयोगी बताते हुए कहा कि उन्होंने पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वह...