कोडरमा, फरवरी 15 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्व. विश्वनाथ मोदी जी की 14वीं पुण्यतिथि ओवरब्रिज के नीचे विश्वनाथ मोदी प्रतिमा स्थल के पास मनाई गई। कार्यक्रम कि अध्यक्षता नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम व संचालन डॉ. बीएनपी वर्णवाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव उपस्थित हुए। सर्वप्रथम विधायक अमित कुमार यादव व प्रकाश राम ने विश्वनाथ मोदी के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि मुझे स्व. विश्वनाथ मोदी की पुण्य तिथि में शामिल होने से असीम खुशी होती है, क्योंकि इनका जन्म स्थल व मेरा कर्म स्थल इसी विधानसभा से आता है। इनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र में विकास की गाथा लिखूंगा। व...