बगहा, जून 6 -- जमुनिया, एसं। गौनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानी शिलापट्ट पर भारत की संविधान प्रस्तावना को पेंट से असामाजिक तत्वों ने पोत दिया। गुरुवार को यह देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गये। महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे शिलापट्ट संविधान के प्रस्तावना को पोत दिये जाने से लोगों में गुस्सा के साथ शर्मिंदगी भी है। इधर, प्रभारी बीडीओ अजीत कुमार समेत अन्य अधिकारियों को गुरुवार दोपहर तक इसकी जानकारी तक नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...