रामगढ़, दिसम्बर 30 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बेदिया विकास परिषद ने मंगलवार को टोंगी स्थित जीएम आफिस के समीप स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया की 223वां जयंती समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अरगड्डा क्षेत्र के जीएम सत्यजीत कुमार, विशिष्ट अतिथि तिवारी महतो, बिंध्याचल बेदिया, जुगेश बेदिया, प्रमुख दीपा देवी, गोपाल मुंडा, जगनरायण बेदिया, लाली बेदिया, मनोज कुमार बेदिया मंजू देवी ने जीतराम बेदिया प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अतिथियों ने जीतराम बेदिया के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनसे सबक लेने की अपील किया। कार्यकम की अध्यक्षता बेदिया विकास परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष शंकर बेदिया और संचालन महेश बेदिया ने की। इस अवसर पर राजेश बेदिया, अरुण बेदिया, शत्रुधन बेदिया, हीरालाल बेदिया, धनेलाल बेदिया, मदन बेदिया, गुलचंद बेदिया, बालगोवि...