अररिया, सितम्बर 7 -- हरिपुर में पहली बार होने वाले रक्तदान को ले बैठक आयोजित आगामी 19 सितंबर को लगेगा शिविर, सौ यूनिट रक्तदान संग्रह करने का लक्ष्य फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हरिपुर पंचायत में आगामी 19 सितंबर को पहली बार स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्यामलाल भगत, पंडित स्व.माधव मिश्र, रामलाल उच्च विद्यालय के भू-दाता रामलाल दास,पूर्व मुखिया स्व.मोहन लाल दास, नूर मोहम्मद आज़ाद, प्रवीण कुमार दास, पूर्व सरपंच नजीर साहब, रतनलाल दास,महेंद्र प्रसाद भगत,पूर्व विधायक स्व.अधिकलाल पासवान, समाजसेवी स्व. रमन सदा, स्व.नंदलाल मेहता और स्व. सकलदेव मेहता जैसे विभूतियों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। आयोजन की सफलता को लेकर पंचायत सरकार भवन हरिपुर में शनिवार को रक्तदान को ले पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया परमानंद ऋषि ने ...