मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जागृति संस्था एवं सिया-दामोदर फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी एवं किसान नेता दामोदर प्रसाद सिंह की 21वीं पुण्यतिथि थियोसोफिकल लॉज नया टोला में शुक्रवार को मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमहापौर मोनालिसा, साहित्य मार्तण्ड उदय नारायण सिंह, डॉ. देवव्रत अकेला, अधिवक्ता मुन्नी चौधरी, पत्रकार प्रमोद नारायण मिश्र ने किया। डॉ. हरि किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि मैंने जितना अपने पिता को जाना, उससे कहीं अधिक वे अनजाने रह गए। उनके जीवन का कैनवास इतना बड़ा था कि उसकी समग्रता को समेटना मेरे लिए कठिन काम है। वे एक यज्ञ पुरुष थे। अध्यक्षता करते हुए बज्जिका एवं हिंदी के वरिष्ठ कवि उदय नारायण सिंह ने कहा कि दामोदर बाबू यश के खेतिहर थे। फलतः अपनी यशो-काया के साथ आज भी जिंदा हैं और सदा जिंदा रहेंग...