हजारीबाग, नवम्बर 27 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने तरंग ग्रुप के कलाकारों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। युवा कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया और संविधान निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। तरंग ग्रुप के युवा कलाकार अपनी कला के माध्यम से समाज में जागरुकता फैलाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। कला संस्कृति समाज का दर्पण होती है, और इन युवा प्रतिभाओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर इन कलाकारों को सम्मानित करते हुए अध...