मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धर्मरक्षा अभियान समिति की ओर से सोमवार को जिला परिषद मार्केट स्थित कार्यालय परिसर में देश के स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 97वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सोहन प्रसाद ने की। संचालन समिति के संयोजक अजय कुमार ने किया। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला ओर उनके सिद्धांतों को अपनाने की बात कही। मौके पर डॉ. वैद्यनाथ प्रसाद, डॉ. विमल, गणेश प्रसाद, दिलीप कुमार, अजय कुमार मुनचुन, मुन्नी चौधरी, रोहित कुमार व अक्षय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...