अररिया, जून 9 -- अररिया, अमरेन्द्र कुमार। जब शहर से गांव और खेत से खलिहान तक पक्की रोड का जाल फैल गया है तथा विकास का ढोल पीटा जा रहा है ऐसे में शहर के वार्ड संख्या 19 स्थित जनक लाल पथ अपने अस्तित्व पर आंसू बहा रहा है । विगत 1980 में इस पथ पर इट बिछाया गया था । तब से अब तक यहां के निवासी पक्की सड़क का सपना देख रहे हैं । शहर के वार्ड संख्या 19 में जितने भी पार्षद हुए सभी इस पथ एवं इससे आसपास से जुड़े रहे । मगर किसी ने इसकी सुधि नहीं ली। सरकारी कार्यालय, राजनीतिक, धार्मिक ,शैक्षिक आदि महत्व से जुड़े इस सड़क के निर्माण व जीर्णोद्धार को जिस तरह से बिसरा दिया गया इसका खामियाना यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अब तो स्थानीय लोग यह भी कहते नहीं थकते हैं कि जब चलने के लिए रोड नहीं तो फिर नगर परिषद से क्या फायदा। इस खंडहरनुमा रोड को लेकर स्थानीय निव...