आदित्यपुर, मार्च 10 -- चांडिल। नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी गांव में क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो स्मृति समिति की सोमवार को बैठक हुई। बैठक में शहीद रघुनाथ महतो की 287 वीं जयंती 21 मार्च को एवं शहादत दिवस 5 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के प्रमुख बासुदेव महतो ने झारखंड सरकार से शहीद रघुनाथ महतो जयंती तथा शहादत दिवस पर सरकारी छुट्टी की घोषणा करने की मांग की। बैठक में बासुदेव महतो, पद्मलोचन महतो, गुहिराम महतो, गुणेश चन्द्र महतो, आदित्य महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...