बागेश्वर, फरवरी 2 -- धरमघर, संवाददाता। दुग नाकुरी तहसील के रंगदेव गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर गांव में शिलापट लगाने की मांग की है। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव की उपेक्षा कतई सहन नहीं की जाएगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुरुषोत्तम उपाध्याय के पौत्र प्रमोद उपाध्याय ने शिकायती पत्र में कहा कि उनके गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा लगी है। सरकार ने कहा था कि अमृत महोत्सव के दौरान हर शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव में उनके नाम की शिलापट लगाई जाएगी। इसके बाद कई गांव में शिलापट लगे भी। यह गांव ताम्र पत्र प्राप्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का गांव है। यहां के लिए अभी तक शिलापट नहीं पहुंचा है। यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का अपमान है। उन्होंने जिलाध...