प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चोरों ने एक महिला यात्री का पर्स गायब कर दिया। वाराणसी निवासी गुंजन गुप्ता ने जीआरपी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह ट्रेन नंबर 12562 स्वतंत्रता सेनानी से नई दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। प्रयागराज जंक्शन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी कि अचानक किसी ने उनका पर्स गायब कर दिया। पर्स में 30हजार रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि सामान था। महिला ने वाराणसी पहुंचने के बाद जीआरपी को शिकायत की। घटना स्थल प्रयागराज होने के कारण अब जीआरपी प्रयागराज मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...