मुरादाबाद, जून 10 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के द्वारा जन सुनवाई दिवस पर नगर आयुक्त के कार्यालय में अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह को एक पत्र दिया गया। प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुनिदेव त्यागी का स्मृति द्वार जो कि महिला थाने से डिप्टी गंज सडक मार्ग पर लगा था, किन्हीं कारण से हट गया है। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुनिदेव त्यागी के उक्त बोर्ड को पुनः उचित सम्मान देते हुए लगाया जाए। कम्पनी बाग एकता द्वार स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन के सामने का स्थान ठीक कराए जाने की मांग की गई। अपर नगर आयुक्त ने दोनों कार्य शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। पत्र देने में संगठन की ओर से इशरत उल्ला खां, धवल दीक्षित, जितेंद्र गुप्ता एवं भारत भूषण रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...