रुडकी, सितम्बर 14 -- स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवार कल्याण महापरिषद के अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति, राष्ट्रीय महासचिव कुमार पटेल और राष्ट्रीय समन्वयक हरिराम गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। महापरिषद को राष्ट्रीय, राज्य और जनपद स्तर पर संवैधानिक दर्जा देने की मांग की गई है। महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि उक्त नेताओं को भेजे गए पत्र में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने, उत्तराखंड की तरह देशभर के राज्यों में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को सम्मान पेंशन देने, जातिय जनगणना में स्वतंत्रता सेनानी परिवार कॉलम शामिल करने और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को 200 यूनि...