देहरादून, अगस्त 21 -- अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवार कल्याण महापरिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन 29 से 31 अगस्त तक नई दिल्ली में होगा। महापरिषद की उत्तराखंड समन्वयक आशा लाल ने बताया कि गुरुवार को सम्मेलन की तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठक हुई। महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी डॉ. प्रहलाद प्रजापति, राष्ट्रीय महासचिव कुमार पटेल, राष्ट्रीय समन्वयक हरिराम गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश पंत, राष्ट्रीय महिला समन्वयक डॉ. इंदिरा मिश्रा, उत्तराखंड राज्य समन्वयक डॉ. आशा लाल को आयोजन समिति में शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...