बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- स्वतंत्रता सेनानी महान दानदाता बीबी सोगरा की 116वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि उनके मजार पर लोगों ने की चादरपोशी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। लहेरी सोगरा वक्फ इस्टेट परिसर में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी महान दानदाता बीबी सोगरा की 116वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। उनके मजार पर लोगों ने चादरपोशी की। इस्टेट के मोतवल्ली मोख्तारूल हक ने कहा कि वे महान समाजसेवी थीं। जीवनभर गरीबों व वंचितों के उत्थान के लिए काम किया। सोगरा हाई स्कूल, सोगरा कॉलेज, मदरसा अजाजिया छात्रावास, सोगरा हॉस्पिटल व धर्मशाला खुलवाकर समाज के विकास की नींव रखी। इस अवसर पर कुरानखानी की गयी। साथ ही मिलदाउल नवी का आयोजन किया गया। मौके पर नयाब अनवल, सैयद जैद अहमद, कमाल अहमद, हाजी सुल्तान अंसारी, शमी खान, जावेद कुरैशी, जकी अंसारी, आशीष चंद्रवंशी, ...