औरंगाबाद, अगस्त 1 -- बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी डॉ. संतोष कुमार सुमन ने शुक्रवार को नवीनगर में स्वतंत्रता सेनानी भवन और प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट का शिलान्यास किया। 12 लाख रुपये की लागत से इस भवन और गेट का निर्माण होगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री का कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह, पूर्व उपप्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने माला पहनाकर और गजना धाम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यवाहक प्रमुख ने कहा कि प्रभारी मंत्री का नवीनगर में यह दूसरा दौरा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन परियोजनाओं का उद्घाटन भी होगा। उन्होंने कहा कि मंत्री के प्रयासों से नवीनगर और कुटुंबा विधानसभा में लघु जल संसाधन विभाग की 40 योजनाएं चल रही हैं, जो क्षेत्र के विकास...