मेरठ, नवम्बर 16 -- दौराला। नगर पंचायत लावड़ के दौराला मार्ग स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई गई। जयंती पर आयोजित पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए पुरस्कार जीते। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने शिक्षकों संग स्वतंत्रता सेनानी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया। प्रधानाचार्य ने महान स्वतंत्रता सेनानी के संघर्ष, योगदान और आदिवासी समुदायों के प्रति उनकी विरासत के संबंध में जानकारी दी। पोस्टर में अली ने प्रथम, मेघा ने द्वितीय, काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में तान्या, मनीष, गौरव, काजल, डिंपल, वंशिका, तनु आदि ने ओजस्वी भाषण दिए। प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान रतन सिंह, डॉ. प्रतिमा सिं...