मधुबनी, फरवरी 7 -- मधुबनी। पंडौल प्रखण्ड के पचाढी गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी बिजली देवी 100 वर्ष का शुक्रवार को निधन हो गया। उनकी अंत्येष्ठी राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र समाजसेवी प्रफुल्ल चंद्र झा ने दिया। बिजली देवी के पति स्वर्गीय भोगेंद्र झा भी 1942 के स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रखर योद्धा थे। स्व. बिजली देवी समाजसेवी, सहित धर्मपरायण महिला थी। वे सभी ज्योतिर्लिंग, अनेकों शक्तिपीठ, चारों धाम सहित अनेकों महायज्ञ में भाग ली थी। वे अपने पीछे दो पुत्र, 6 पुत्रियों, पोता, पोती सहित भरापूरा परिवार छोड़ गयी है। उनके निधन पर वरीय भाजपा नेता मनोज चौधरी सहित कई लोगों ने पचाढी गांव जा कर श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...