हाजीपुर, मई 4 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी सह समाजसेवी स्वर्गीय बच्चन शर्मा की 108 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। मौके पर अनेक राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्था के शिक्षक,बुद्धिजीवी,ग्रामीण उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों ने विद्यालय परिसर में स्थापित स्वर्गीय बच्चन शर्मा की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्गीय बच्चन शर्मा के पुत्र बसंत कुमार ने की व संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि स्वर्गीय शर्मा का आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण स्थान है। उनका जन्म 1917 को प्रखंड क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में हुआ था।...