गढ़वा, दिसम्बर 31 -- रंका, प्रतिनिधि। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी फेतल सिंह का शहादत दिवस बुधवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर ढोल-नगाड़ों और मांदर की थाप पर भव्य जुलूस निकाला गया। उसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। शहादत दिवस के मौके पर सोनभद्र के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार विशेष रूप से पहुंचे। जुलूस की शुरुआत चेकनाका से हुई। जहां से लोग मांदर की थाप पर स्वतंत्रता सेनानी फेतल सिंह अमर रहें, जब तक सूरज-चांद रहेगा, फेतल सिंह का नाम रहेगा जैसे नारे लगाते हुए रंका थाना मोड़ पर पहुंचे। यहां स्थापित स्वतंत्रता सेनानी फेतल सिंह की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद श्रद्धालु और जुलूस में शामिल लोग फेतल सिंह के पैतृ...