बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शंखनाद साहित्यिक मंडली के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी, आयुर्वेदाचार्य और संत शिरोमणि प्रभु राम जी की छठी पुण्यतिथि मनाई गई। साहित्यकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में संगीतकार रामसागर राम, सुभाषचंद्र पासवान और लाल सिंह ने भजन प्रस्तुत किए। महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि प्रभु राम जी ऋषि-कृषि, गौ सेवा और संत सेवा को ही अपना धर्म मानते थे। मौके पर नवनीत कृष्ण, राजहंस कुमार, सरदार वीर सिंह, डॉ. शकील अहमद अंसारी, बेनाम गिलानी समेत कई साहित्यकार व समाजसेवी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...