पलामू, जुलाई 31 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के गांधी के रूप में चर्चित रहे स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मंत्री स्व. पूरनचंद की पुण्यतिथि पर पूरनचंद विचार मंच की ओर से शहर के पचमुहान चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सह अधिवक्ता रंजन चंद्रवंशी ने किया। मंच से जुड़े लोगों के अलावे शहर के कई गणमान्य समाजवादी विचारधारा के लोगों ने स्व. पुरनचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शों को याद किया। प्रदेश के पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूरणचंद गरीबों के मसीहा थे। उनका जीवन हमेशा आम जनता को समर्पित रहा। मेदिनीनगर की पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने कहा कि वे स्व. पूरनचंद से उनके जीवनकाल में कभी मिली नहीं, लेकिन उनके कार्य, विचार और आदर्श से अवगत है। उनके सा...