जहानाबाद, जनवरी 28 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड परिसर में संविधान की प्रस्तावना के शिलापट्ट कानिर्माण किया गया। इसके अलावा नगर परिषद के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी पार्क एवं संविधान की प्रस्तावना शिलापट्ट का निर्माण किया गया। स्वतंत्रता सेनानी पार्क को सुंदर बनाया गया है। उसमें बाबा साहेब अंबेडकर, महात्मा गांधी, भगत सिंह , सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, सावित्रीबाई फुले, स्वामी सहजानंद सरस्वती, अमर शहीद जगदेव प्रसाद, स्वामी विवेकानंद और माउंटेन मैन दशरथ मांझी का तस्वीर लगाई गई है। सभी महापुरुषों के विचारों का उनके फोटो के साथ अंकित किया गया है ताकि आज के मौजूद समय में उनके महत्वपूर्ण विचार के साथ लोग देश के निर्माण में अपना योगदान दे सके। ब्लॉक परिसर जहां एक कोना में गड्ढा रहता था और बगल में एक ट्रांसफार्मर था वहां आज स्वतंत्रता सेना...