जौनपुर, अगस्त 27 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कुटीर संस्थान चक्के के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित अभयजीत दुबे की 27वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को मनाई गई। इसके लिए कुटीर संस्थान में श्रद्धांजलि समागम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डॉ.कृष्णदेव चौबे ने किया। मुख्य वक्ता पूर्व डीन गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रो. जेपीएन मिश्र ने गीता दर्शन का भाव बोध कराते हुए कहा कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। उन्होंने संस्थापक के कार्यों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य पीजी कालेज मड़ियाहूं प्रो.सुरेश कुमार पाठक ने कहा कि यह संस्थान चरैवेति चरैवेति के मूल मंत्र को संपादित कर रहा है। प्राचार्य राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ प्रो.अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह संस्थान उस समय कैसा रहा होगा जब पूरा समाज साधन विहीन था। टीम वर्क की भावना सबको...