हाजीपुर, नवम्बर 30 -- 47वीं पुण्य स्मृति किया याद हाजीपुर । एक प्रतिनिधि स्थानीय गांधी आश्रम परिसर में शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी पंडित जयनंदन झा स्मृति की ओर 47 वां पुण्य स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी पंडित जयनंदन झा जी के तस्वीर में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानी पंडित जयनंदन झा समेत जिले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हाजीपुर के गांधी आश्रम लाने वाले जिले के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी पंडित जयनंदन झा थे। वे एक महान आयुर्वेदाचार्य और औषधि निर्माता भी थे। प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन लक्ष्मी पंडित को उन्होंने अपने उपचार से मृत्यु शैय्या से बचाया था।...