जमुई, अक्टूबर 13 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता। ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ, जमुई जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनवेरिया गांव में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं जमुई विधानसभा के प्रथम विधायक स्मरणीय दांगी दुर्गा मंडल जी की 114 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट का मौन रखकर और उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर स्थानीय छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत, भाषण एवं लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शिल्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष दांगी अशोक कुमार ने की, जबकि मंच संचालन जिला महासचिव देवेन्द्र कुमार दांगी ने किया। समारोह में वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दुर्गा मंडल जी के...