लातेहार, नवम्बर 16 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के बजरंग होटल में रविवार को झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के बैनर तले जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरियातू प्रखंड सचिव सह विधायक प्रतिनिधि सोनू प्रजापति ने की। बैठक में संगठन के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में लातेहार प्रखंड कमेटी एवं लातेहार जिला कमेटी के गठन पर सर्वसम्मति बनी। बैठक में आगामी 23 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की जयंती मनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सोनू प्रजापति ने संगठन की गतिविधियों को धारदार बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उपस्थित सदस्यों ने सोनू प्रजापति को विधायक प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत करने के लिए विधायक प्रकाश राम के प्रति आभार ...