रांची, नवम्बर 25 -- रातू, प्रतिनिधि। ठेबले उरांव स्मारक समिति के तत्वावधान में मंगलवार को गुड़ू में स्वतंत्रता सेनानी ठेबले उरांव की 162वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुरेश पाहन ने0 पूजा-अर्चना और सरना प्रार्थना का आयोजन कर की। इसके बाद गांव के लोग पारंपरिक वेशभूषा में खोड़हा के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में उपस्थित राजाराम महतो ने कहा कि ठेबले उरांव का सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा। मुखिया अनिल तिर्की, पूर्व मुखिया कुशल उरांव ने उनके योगदान को लेकर हर साल जतरा का आयोजन करने की अपील की। मौके पर सोहराई उरांव, लक्ष्मण उरांव, भवेश मिश्र, जीतराम लोहरा, अर्जुन उरांव, करमा उरांव, देवकी, चंद्रमनी देवी, फूलमनी देवी, महात्मा उरांव और रमेश उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...