मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी। अखंड भारत एकता परिषद के तत्वाधान में चंपारण सत्याग्रह के स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद साह व उनके परिवार के योगदान के विषय पर शहर स्थित एक आवासीय होटल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद साह के जीवनी पर 141 पेज का पावर पॉइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। साथ ही अतिथियों का स्वागत साह परिवार के वंशज डॉक्टर चंदन जायसवाल के द्वारा अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वहीं डॉ. जायसवाल के द्वारा मोतिहारी के शैक्षणिक, धार्मिक और सर्वांगीण विकास में साह परिवार के योगदान को दर्शाया गया। साथ ही महात्मा गांधी को चंपारण लाने से लेकर सत्याग्रह आंदोलन और फिर देश की आजादी तक के सफर पर चर्चा की गई । अध्यक्षता चंद्रभूषण पांडेय ने की। संचालन समाजसेवी और जिला उपभोक्त...