हाजीपुर, अक्टूबर 24 -- बिदपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर के रामदौली गांव में अपने पोती के यहां रह रहे स्वतंत्रता सेनानी के अचानक निधन से शोक छा गया। मृतक 92 वर्षीय कामेश्वर साह मूलतः मधुबनी जिलांतर्गत रहिका गांव के निवासी थे। जो बीते 15 वर्षों से रामदौली गांव में अपने पोती तुलसी देवी पति गणेश प्रसाद साह के यहां अपने पुत्र विश्वनाथ साह के साथ रह रहे थे। स्वतंत्रता सेनानी के निधन की सूचना पर सीओ करिश्मा कुमारी, थानाध्यक्ष रवि प्रकाश, गणेश साह के घर पहुंचकर दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी की सरकार की ओर से श्रद्धांजलि दी और उन्हें फूल माला चढ़ाया और उनके शव को तिरंगा में लपेट कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की। बताया गया है कि स्व.साह पुराने दरभंगा वर्तमान मधुबनी जिला में गांधी जी के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों से लो...