भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवददाता टीएमबीयू के पीजी इतिहास विभाग में पैट-2023 की इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल रही अभ्यर्थी लक्ष्मी मिश्रा ने कुलपति और कुलसचिव को आवेदन दिया है। उनका कहना है कि वो बिहार राज्य में स्वतंत्रता सेनानी की नतीनी हैं, लेकिन उनका चयन स्वतंत्रता सेनानी के नाती-नतीनी, पोता-पोती को मिलने वाले दो प्रतिशत आरक्षण के तहत नहीं किया गया। इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने उक्त आरक्षण व्यवस्था के तहत चयन करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...