अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन अब्बास अली की याद में क्वार्सी बाईपास जीवनगढ़ पर बने द्वार को गिराने का आरोप लगाया है। सपाइयों का आरोप है कि क्रेन लेकर कुछ लोग आए और द्वार को गिरा दिया। इससे सपाइयों में रोष पैदा हो गया है। नगर निगम के उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह ने किसी भी तरह के द्वार को गिराने से इनकार किया। कहा कि उनकी टीम आईटीआई रोड पर अतिक्रमण हटा रही थी। सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष डा. रक्षपाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद ने कहा कि जीवनगढ़ पुलिया पर स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन अब्बास अली की याद में क्वार्सी बाई पास पर सलीम की पुलिया पर बने सवतंत्रता सेनानी द्वार को क्रेन द्वारा हटा दिया गया है । प्रशासन को इसको जल्द बनवाए अन्यथा सपा आंदोलन करेगी। यह गेट पूर्व व...