गोपालगंज, मार्च 19 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । जमुनहा बाजार में स्वतंत्रता सेनानी स्व. संसारी मिश्र की प्रतिमा लगवायी जायेगी । इसे लेकर जमुनहा श्री राम जानकी मंदिर परिसर में बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अशोक प्रसाद गुप्ता ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि भव्य कार्यक्रम के साथ प्रतिमा स्थापित कर अनावरण किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि भृंगीचक गांव निवासी अशोक मिश्र की बेटी अंकिता मिश्र का चयन अग्निवीर में हुआ है । उसने अपनी पहले वेतन से स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय संसारी मिश्र की प्रतिमा बनवायी है । बैठक में वीरेंद्र मिश्र, रंजीत तिवारी, बबलू गिरी, बलराम सिंह, संत हरिनारायण दास जी, पवन मिश्र आदि थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...