मऊ, जून 22 -- मऊ। महुवार (इंदारा) स्थित शहीद स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी हरिहर सिंह की प्रतिमा पर बीजेपी नेता और अधिवक्ता मोहम्मद अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने माल्यार्पण किया। उनकी सेवाओं और राष्ट्रप्रेम के जज्बे को सलाम किया। साथ ही सेनानी के पुत्र कल्पनाथ सिंह को सम्मानित किया गया। मोहम्मद अंसारी ने कहा कि देश के वीरों का सम्मान हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। जिसको निभाने के लिए हम सदैव तत्पर और तैयार हैं। वीर शहीदों के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर युवा अपने राष्ट्र और स्वयं के भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। इस अवसर पर प्रभाकर सिंह, पुनीत सिंह, धनंजय सिंह, धीरज पाण्डेय, अश्विनी सिंह और शिवम पाण्डेय, राम छबीला सिंह, उज्ज्वल सिंह, प्रखर सिंह, राज सिंह राज, रुद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...