मथुरा, नवम्बर 15 -- स्ततंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद ठाकुर चकलेश्वर सिंह की पुण्यतिथि पर चकलेश्वर सिंह एजूकेशनल इंस्टीट्यूट पर चकलेश्वर सिंह मेमोरियल वैलफेयर सोसाइटी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें जनपद के ठा. चरण सिंह इण्टर कॉलेज तारसी, जहान सिंह इण्टर कॉलेज तारसी, श्री राधा कृष्ण इण्टर कॉलेज उसफार, श्री हरी आदर्श इण्टर कॉलेज कोसीखुर्द, श्री कृष्ण इण्टर कॉलेज मुड़ेसी, रियल इंटरनेशनल अडूकी, शांति देवी श्री नाथ भार्गव कॉलेज मथुरा, मधुवन इण्टर कॉलेज महोली, सेरसा इण्टर कॉलेज सेरसा के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं ठा. चकलेश्वर सिंह के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि युवा अधिवक्ता कुश कुमार सिंह ने चकलेश्वर सिंह के जीवन दर्...