गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम। स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामचन्द्र यादव की धर्मपत्नी विद्या देवी का मंगलवार को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गांव नखडो़ला में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण शामिल हुए। विद्या देवी के पति स्व. रामचन्द्र यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में आजाद हिंद फौज में शामिल होकर और स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। विद्या देवी अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं। जिसमें उनके दो पुत्र शयोकरण सिंह व मूनक सिंह तथा पांच लड़कियां,पांच पोते व तीन पोतियां, पांच पड़पोते व चार पड़पोती तथा दो सड़पोते के साथ पूरा परिवार है। स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगना के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन गुरुग्राम की तरफ से मानेसर के तहस...