बागपत, अगस्त 3 -- खंड विकास कार्यालय में स्मारक स्तंभ से बसी गांव के स्वतंत्रता सेनानी का नाम हटाये जाने से परिजन आहत हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से नाम गायब करने वालों के खिलाफ कारवाई किए जाने और जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का ब्यौरा ऑनलाइन किए जाने की मांग की हैं। क्षेत्र के बसी गांव के कबूल सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे। खंड विकास कार्यालय के स्मारक स्तंभ पर भी उनका नाम अंकित था। उन्हें सरकार की ओर से प्रमाण पत्र के साथ दान पत्र भी मिला हुआ है। उनके पुत्र इंद्रपाल का आरोप है कि अब खंड विकास कार्यालय के स्मारक स्तंभ से उनके पिता का नाम गायब हैं। उनके नाम को स्मारक स्तंभ से षड्यंत्र के तहत गायब किया गया हैं। जो कि स्वतंत्रता सेनानी का अपमान हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से स्मारक स्तंभ पर उनका नाम पुन: अंकित कराने षड्यंत्र कर्ताओं के खिलाफ कार्...