छपरा, जुलाई 22 -- छपरा। ब्रजकिशोर किंडरगार्टन के प्रार्थना सदन में स्वतंत्रता सेनानी, महान शिक्षाविद् व विद्यालय के संस्थापक सचिव कपिलदेव प्रसाद की 24 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उक्त अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार, डॉ० अनुराधा कुमार, प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव, अजीत कुमार, विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे। सचिव ने संस्थापक सचिव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात् विद्यालय की छात्राओं द्वारा भजन की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। श्रद्धांजलि के इस पुण्य अवसर पर प्राचार्य ने संस्थापक सचिव के तैल्यचित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि समय और जिंदगी कभी थमती नहीं है, रुकती नहीं है, रह जाती हैं तो कर्मों की यादें एवं सत्कर्मों से मिली पहचान।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...