संवाददाता, नवम्बर 16 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्स में बम की सूचना मिलने के चलते उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जंक्शन पर देर रात अफरा तफरी की स्थिति देखी गई। प्रयागराज कंट्रोल से सूचना मिली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक व्यक्ति के पास बम होने की आशंका है। सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। तलाशी में पाया गया की व्यक्ति के पास खाने पीने और अमरूद फल था। आरपीएफ सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री के पास बम होने की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर खलबली मच गई। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को उतार लिया और उसके पास मिले सामान की तलाशी ली। हालांकि उसके पास कुछ भी संदिग्ध...