साहिबगंज, जनवरी 15 -- साहिबगंज। शहर के भरतिया रोड स्थित अयोध्या धाम में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी बाबू अर्जुन यादव की आठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी। मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा हुई। मौके पर दिवंगत अर्जुन यादव के पुत्र अमरनाथ यादव, बजरंगी प्रसाद यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य एवं क्षेत्र के लोग मौजूद थे । उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से अर्जुन यादव की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा से पूर्व पुरोहित ने विधिवत रूप से पूजन-पाठ कर दीप प्रज्ज्वलित किया। उपस्थित लोगों ने कहा की वे एक स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ कर्मठ किसान व पहलवान भी थे। समाज में उन्होंने अपनी सादगी, ईमानदारी और साहस के बल पर विशिष्ट पहचान बनाई थी । उनके आदर्शों और ईमानदारी की राह पर चलते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह पश्चिम बंग...