चाईबासा, जनवरी 23 -- चाईबासा।स्वतंत्रता सेनानी, कांग्रेसी, मोमिनो और मज़लूमो की आवाज़, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के संस्थापक स्व॰ अब्दुर्रज़्ज़ाक़ अंसारी की109वीं जयंती के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सदर अस्पताल के एमटीसी में इलाजरत बच्चों की माताओं के बीच कम्बल और साड़ी वितरण किया गया। जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मोअज्जम बिहारी, मास्टर इरशाद अली,और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर मोअज्जम ने कहा कि स्व,हाजी अब्दुर रज्जाक अंसारी गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहे यह सोच रखते हुए कइ हाई और मिडिया स्कूल खोले। उन्होंने स्वास्थ्य लाभ गरीब और बेसहारा तक पहुंचाने के लिए अस्पतालो का निर्माण कराया।उन्होंने ने कहा कि स्व॰ अब्दुर्रज़्ज़ाक़ अंसारी की109वीं की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मदरसा...