सिमडेगा, नवम्बर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 2 के विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में स्वतंत्रता सेनानियों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में झारखंड राज्य के महान वीरों के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना विकसित करना था। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक, संवाद और वेशभूषा ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने झारखंड के पांच प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका निभाई। बिरसा मुंडा के उलगुलान आंदोलन को बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति, संवाद शैली, पोशाक और मंच-व्यवस्था अत्यंत सराहनीय रही। सभी उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके प्रयासों...