पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर। शहर में स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति स्थल की देखरेख एवं जीर्णोद्धार का जिम्मा डालटनगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उठाया है। स्मृति स्थल पर पहुंचे चेंबर के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने सकल्प लिया कि वे इस गौरवशाली स्थल की देखरेख करेंगे। इसी स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों को पुरानी जेल में रखा गया था। वर्ष 2010 में डालटनगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने जिला प्रशासन को अवगत भी कराया गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने कोई नोटिस नहीं लिया। डालटनगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद उदयपुरी, महासचिव राकेश कु सिंह, सदस्य परिमल प्रसून, चिन्मय राज, संजीव शर्मा व चिंटू आदि बैठक में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...