चतरा, अगस्त 14 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता सेनानियों का गढ़ कान्हाचटी के टटरा से सटे खाप लवानी निवासी धनबाद सराय ढेला थाना के सब इंस्पेक्टर सदानंद सिंह ने अपने अदम्य साहस के कारण कई पुरस्कार से नवाजे गए हैं। इस बार गुमला के कुरकुरी थाना प्रभारी रहते 24 फरवरी 2019 को दो इनामी उग्रवादी सहित तीन को मार गिराने के कारण एक बार फिर राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से 15 अगस्त को नवाजे जाएंगे। इसके पूर्व 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी से पांकी पलामू में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ करने के कारण वीरता पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा इन्हें राज्य सरकार और पुलिस विभाग से भी अदम्य साहस और वीरता के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। सदानंद सिंह 2005 में सिपाही के पद पर पलामू में नियुक्त हुए थे। इस दौरान इनके अदम्य साहस को देखते हुए 2012...