शामली, मई 14 -- स्वतन्त्रता सेनानियों की स्मृति में राष्टीय एकता संगठन द्वारा 41 वर्ष पूर्व बनाये गये इंदिरा प्रवेश द्वार को नगर पंचायत द्वार को नगर पंचायत ने जेसीबी से गिरा दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने बताया विगत बोर्ड बैठक में भव्य प्रवेश द्वार बनाये जाने का प्रस्ताव हुआ था जिसके तहत लाखो की लागत से बनेगा इंदिरा प्रवेश द्वार का नवीन निर्माण किया जायेगा। कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाइवे निकट स्थित प्राचीन जाहरवीर गोगा म्हाडी के सामने स्वतंत्रता सैनानियों की याद में इंदिरा द्वार के नाम से राष्ट्रीय एकता संगठन के युवाओं नेता जुम्मा भटनागर, पुरण सैनी, बृजभूषण उपाध्याय, आदि कार्यकर्ताओं द्वारा सन 1984 में निर्माण कराया गया था। इस द्वार पर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का पत्थर भी लगा है जिसमें उनके नाम के साथ उनकी सजा और जुर्मानें को भी...