मधेपुरा, अगस्त 17 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। देश के 79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएन मंडल स्टेडियम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री-सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने परेड का निरीक्षण करते हुए तिरंगे को सलामी दी। अपने संबोधन में मंत्री ने मधेपुरा को स्वतंत्रता सेनानियों विन्देंश्वरी प्रसाद मंडल, भूपेन्द्र नारायण मंडल,कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, चुल्हाय मंडल की कर्मभूमि बताया। मंत्री ने कहा कि जिले के 220979 पेंशनधारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 400 रूपये से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह दिये जाने की बातें कहीं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 4471 आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1465 आवास पूर्ण किए गए। मौके पर डीएम तरणजोत सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, एसपी संदीप सिंह, डीडीसी अनिल बसाक, एएसपी ...