मधुबनी, जनवरी 30 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर मधवापुर का परिसर स्वतंत्रता सेनानियों की धरती रही है। उसका उद्धार कराने विषय पर वहां समाजसेवियों की बैठक हुई। पूर्व प्रमुख रत्नेश्वर ठाकुर, रामबाबू साह, गांधी मिश्र गगन, चेतन कुमार रश्मि, सरपंच बलराम झा, राजेश साह, गणेश साह आदि लोगों ने नर्मदेश्वर परिसर से स्वतंत्रता सेनानियों का संबंध विषय पर विस्तार से अपने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नेपाल के जेल से भगा कर वहां उन्हें संरक्षण दिलाया गया था। समाजवादी नेता भोगेंद्र झा, राजकुमार पूर्वे, माझी साह, जेवर साह आदि ने वहां प्रवास ले कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई की योजना बनायी थी। ऐसी महत्वपूर्ण धरती को अब तक उपेक्षित रखे जाने पर लोगों ने चिंता जतायी। लोगों ने उस धरती के उद्धार के लिए उसे ...