लोहरदगा, जनवरी 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। मंत्रिमण्डल सचिवालय और निगरानी विभाग के निर्देश पर लोहरदगा समाहरणालय परिसर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस के मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमण्डल दण्डाधिकारी अमित कुमार समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण व कर्मीगण मौजूद थे। समाहरणालय समेत सभी जिला और प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में, शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...