बागेश्वर, जून 14 -- कपकोट। पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने ब्लॉक मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता संग्राम अमर जवान शहीद स्मारक स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का शिलापट्ट 1980 में बनाया गया था, जिसे किनारे कर कपकोट विकासखंड मुख्यालय पर नव निर्मित स्वतंत्रता संग्राम अमर जवान शहीद स्मारक स्थल बनाया गया है। नवनिर्मित शहीद स्थल में पूर्व के शिलापट्ट में लिखें हुए नाम दर्ज नहीं किए गए हैं। ऐठानी ने कहा कि भाजपा कि सरकार झूठ, लूट, फूट पर केंद्रित हैं। यह पूर्व सैनिकों में भी फूट फैलाने का काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...